शाहरुख खान. एक तस्वीर या एक ख़बर सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो जाने वाले सुपरस्टार. बॉलिवुड स्टार होने के साथ शाहरुख की एक पहचान और भी है. वे नाइट राइडर्स ग्रुप के मालिकों में से एक हैं. नाइट राइडर्स ग्रुप यानी, IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक. अब ख़बर है कि नाइट राइडर्स ग्रुप में एक क्रिकेट टीम और जुड़ने वाली है. इस ग्रुप ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से हाथ मिला लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिका में एक फ्रेंचाइजी बेस्ड T20 लीग शुरू करने की एक और कोशिश चल रही है. उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू हो जाएगा. देखिए वीडियो.
नाइट राइडर्स ग्रुप ने खरीदी अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सेदारी
KKR, TKR के बाद आ रही है LAKR.
Advertisement
Advertisement
Advertisement