'स्ट्राइक रेट बहुत, बहुत ओवररेटेड चीज है.'
रोमेश कालूवितर्णा वो बैटर जिसने अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिता दिया?
क़िस्से 'विस्फोटक रोमेश' के.
Advertisement
Advertisement
इस ऐतिहासिक कथन के आने से काफी पहले ही क्रिकेट बदल चुका था. विकेट पर रुककर खेलने वालों की जगह ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ले चुके थे. दुनिया विरेंदर सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या को देख चुकी थी. इन प्लेयर्स ने अपने दौर में क्रिकेट देखने वालों को तमाम रोमांचक पल दिए. दुनिया इनके अंदाज की फैन हुई. क्रिकेट देखने वालों की संख्या में उछाल आया. और ऐसे तमाम बदलाव हुए जिनसे क्रिकेट पहले से ज्यादा आकर्षक हुआ.
Advertisement