जब इंडिया में एक बॉलर स्टंप उखाड़कर बैट्समैन को मारने लगा
आज से 27 साल पहले दिलीप ट्रॉफी फाइनल में हुई थी घटना.
Advertisement
साल था 1991. 29 जनवरी का दिन. भारत के डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का फाइनल चल रहा था. जमशेदपुर में. नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच. एक गेंदबाज़ ने स्टंप उखाड़कर बैट्समैन पर हमला बोल दिया. नॉन स्ट्राइकर बीच-बचाव के लिए आए तो उनको भी मारा. उस गेंदबाज़ का नाम था राशिद पटेल. जो बैट्समैन उनके निशाने पर थे वो थे रमण लांबा. नॉन-स्ट्राइकर एंड से आकर पिटने वाले खिलाड़ी थे अजय जडेजा. वीडियो में जानिए ये पूरा वाकया.
Advertisement
Advertisement