The Lallantop
Logo

'पान की दुकान, होटल में किया काम... ' शुभम दुबे IPL के 5 करोड़ कहां खर्चेंगे, बता इमोशनल कर दिया

IPL 2024 की नीलामी के दौरान 29 साल के Shubham Dubey 5.60 करोड़ रुपये में चुने गए. उन्हें Rajasthan Royals ने खरीदा है. अब शुभम ने अपने बारे में काफी कुछ ऐसा बताया है जिसे सुनकर दिल भर आएगा

Advertisement

IPL 2024 में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शुभम दुबे (Shubham Dubey) राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे. IPL नीलामी के वक्त उन्हें 5.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया. अब एक इंटरव्यू के दौरान शुभम ने इस जर्नी में आई चुनौतियों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उनका परिवार क्रिकेट किट तक नहीं अफोर्ड कर सकता था. शुभम दुबे को मिलने वाली 5.60 करोड़ की ये रकम उनके बेस प्राइस से लगभग 29 गुना ज्यादा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. बाएं हाथ के इस विस्फोटक प्लेयर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला था. लेकिन ऑक्शन प्राइस जैसे ही 5 करोड़ 60 लाख पर पहुंचा, तो दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement