The Lallantop
Logo

पहले मना किया, फिर UAE से मैच खेलने पहुंच गई पाकिस्तानी टीम

PCB ने ICC को एक पत्र भेजकर पाइक्रॉफ्ट से माफ़ी मांगने और उन्हें यूएई के खिलाफ मैच से हटाने की मांग की थी.

Advertisement

एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और उनके टीम मैनेजर से माफ़ी मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र भेजकर पाइक्रॉफ्ट से माफ़ी मांगने और उन्हें यूएई के खिलाफ मैच से हटाने की मांग की थी. बोर्ड का आरोप था कि उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद को होने दिया. इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवादास्पद हाथ न मिलाने की घटना के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से माफ़ी मांगने और उन्हें हटाने की मांग की थी. पाइक्रॉफ्ट ने मैच के बाद दोनों कप्तानों को हाथ मिलाने से रोक दिया था, जिस पर पाकिस्तानी पक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी. पाइक्रॉफ्ट की माफ़ी के बावजूद, सूत्रों का कहना है कि आईसीसी तभी जांच शुरू करेगा जब पीसीबी और सबूत पेश करेगा. एंडी पाइक्रॉफ्ट कौन हैं? और पूरा विवाद क्या है? अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement