प्रियदर्शिनी मट्टू: जिसे बड़े बाप के लड़के ने रेप के बाद मार डाला
उसकी डेड बॉडी उसके कमरे के डबल बेड के नीचे पड़ी हुई थी. मुंह से खून बहकर फ़ैल गया था.
Advertisement
प्रियदर्शिनी मट्टू.दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ़ लॉ से एलएलबी कर रही थी.सीनियर संतोष लगातार उसका पीछा कर रहा था. एक रोज संतोष उसके घर घुसा और रेप के बाद हीटर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. छूट भी गया. लेकिन प्रियदर्शिनी के माता-पिता ने लड़ाई जारी रखी और आखिरकार उसे फांसी की सजा हुई जिसे कोर्ट ने कम कर उम्रकैद कर दिया.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement