The Lallantop
Logo

क्रिकेट टीम के कैप्टन के घर डकैती करने का आरोपी किस टेक्नीक से पुलिस को झांसा देता रहा?

घर में घुसते ही पूछा, 'सर कहां हैं?'

Advertisement
अभिमन्यु ईश्वरन. 25 साल के युवा खिलाड़ी हैं. पश्चिम बंगाल की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, टीम के कप्तान हैं. रहने वाले हैं उत्तराखंड के देहरादून के. लगभग एक साल पहले 22 सितंबर, 2019 की रात देहरादून में अभिमन्यु के घर पर डकैती हुई थी. डकैतों ने करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ किया था. घटना के एक साल बाद अब जाकर इस वारदात के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दून पुलिस ने मेरठ से आरोपी सुरेश जाटव को गिरफ्तार किया है. देखिये वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement