The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: पटाखा

उन दो बहनों की कहानी, जो पटाखा नहीं परमाणु बम हैं.

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’. राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर फिल्म में काम कर रहे हैं. दो बहनें.दोनों बहनें लड़ने-मरने के अलावा एक और काम भी करती हैं. सपने देखती हैं. इतना बता दिया, बाकी बातें इस वीडियो में हैं. वीडियो ही फिल्म का रिव्यू है.