पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत का अभियान लगभग खत्म हो चुका है. हमने इस बार ओलंपिक्स में छह मेडल जीते. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल को छोड़ दें, तो बाकी के सभी मेडल्स ब्रॉन्ज़ ही रहे. शूटिंग में भारत को सबसे ज्यादा तीन मेडल्स मिले. वहीं हॉकी, जैवलिन थ्रो और रेसलिंग में भारत को एक-एक मेडल हाथ लगा. स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते. जबकि बेहद मामूली अंतर से वो मेडल्स की हैट्रिक लगाते-लगाते रह गईं. हालांकि ऐसा सिर्फ मनु के साथ ही नहीं हुआ, बल्कि ऐसे और भी एथलीट्स रहे जो बेहद मामूली अंतर से देश के लिए मेडल लाते-लाते रह गए. देखें वीडियो-
बेहद मामूली अंतर से देश के लिए मेडल लाते-लाते रह गए ये एथलीट्स!
Paris Olympics 2024 में Lakshya Sen और Manu Bhaker समेत कई एथलीट्स मेडल लाते-लाते रह गए. ये सभी बेहद मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गए. चलिए आपको बताते हैं वो मौके, जब भारत मेडल लाते-लाते रह गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement