The Lallantop
Logo

Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग बाहर, लक्ष्य सेन क्वॉर्टर-फाइनल में

मेडल की दावेदार सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपना क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबला हार गई है.

Advertisement

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen). कमाल के खिलाड़ी. पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में स्टार शटलर ने अपने जलवे को बरकरार रखा है. लक्ष्य ने क्वॉर्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) को हरा दिया. लक्ष्य ने इस मुकाबले को सीधे गेम्स में 21-12, 21-6 से अपने नाम किया. हालांकि बैडमिंटन डबल्स से भारत के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. मेडल की दावेदार सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी अपना क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबला हार गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement