1980-90 के दशक में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैच कम खेलती थी, और उन पर आरोप ज्यादा लगते थे. इस दौरान कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर करप्शन के आरोप लगे. और उसी दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसा भी था, जो ऐसे प्लेयर्स के खिलाफ़ लगातार एक्शन की मांग कर रहा था. उसने ऐसे प्लेयर्स के खिलाफ़ प्रेसिडेंट को चिट्ठियां तक लिख डालीं. और बाद में उसने इन चिट्ठियों की भारी कीमत चुकाई. हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी पेसर सरफ़राज़ नवाज़ की. सरफ़राज़ को रिवर्स-स्विंग का फाउंडर कहा जाता है. इन्होंने ये कला आगे इमरान ख़ान को सिखाई. और वहां से ये पाकिस्तान में आगे फैली. देखिए वीडियो.
जब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मैच-फिक्सिंग के बारे में खूब चिट्ठियां लिखी!
हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी पेसर सरफ़राज़ नवाज़ की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement