पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur). भारत से मैच हारने के बाद इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद से ही वो ट्रेंड कर रहे हैं. ऑर्थर ने सवाल उठाया था कि भारत-पाक का मैच किसी बाइलैट्रल सीरीज़ जैसा था, ICC इवेंट जैसा नहीं. इस बयान का जवाब अब ICC ने खुद दिया है. हालांकि, इससे पहले भी मिकी को भारत और पाकिस्तान, दोनों तरफ से अच्छे-ख़ासे जवाब मिल चुके हैं. देखें वीडियो.
मिकी ऑर्थर बोले थे ये वर्ल्ड कप नहीं बाइलेट्रल सीरीज़ है, ICC ने चुप करा दिया!
ऑर्थर ने सवाल उठाया था कि भारत-पाक का मैच किसी बाइलैट्रल सीरीज़ जैसा था, ICC इवेंट जैसा नहीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement