फिल्म रिव्यू लस्ट स्टोरीज़: वासना की 4 कहानियां
लस्ट. यानी हवस. वासना. और इस हिसाब से लस्ट स्टोरीज़ का अर्थ हुआ – हवस की कहानियां.
Advertisement
‘लस्ट स्टोरीज़’ एक मूवी है, जो नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हुई है, और जिसकी खूब चर्चा हो रही है. हम भी इसके बारे में दो चार बातें करेंगे, लेकिन उससे पहले सबसे आवश्यक बात बता दें – ‘लस्ट स्टोरीज़’ में सबसे ज़्यादा लस्ट या हवस अगर कहीं है तो इसके टाइटल में.कहने का मतलब ये कि आजकल के मानकों के हिसाब से ये फ़िल्म ‘अश्लीलता’ के सबसे नीचे पायदानों में आती है. फ़िल्म में अगर कहीं अश्लीलता है भी तो वो नेपथ्य में. बैकस्टेज में. जो अगर इक्का-दुक्का सीन्स में मुखरित होती भी है तो भी ऐसा होना भी ‘अपरिहार्य’ लगता है.
Advertisement
Advertisement