एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक मालगाड़ी जा रही है. इस पर युवकों की बिल्कुल बैठी हुई है. सैकड़ों युवक. वीडियो है बिहार के बक्सर जिले का. बीते रविवार यानी 20 दिसंबर का. अब वायरल हो रहा है. यहां फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा का सेंटर पड़ा था. जगह-जगह से परीक्षार्थी यहां आ तो गए, परीक्षा भी दे ली. लेकिन परीक्षा के बाद तमाम जतन के बाद भी जाने का कोई साधन नहीं मिला. देखिए वीडियो.
मालगाड़ी प सवार लड़कों की रेलमपेल भीड़ आखिर जा कहां रही है?
सोशल मीडिया पर वीडियो भयंकर वायरल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement