रियान पराग ने IPL2024 में बवाल मचा रखा है. पराग इस सीजन कमाल की फ़ॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली की फ़ॉर्म को रियान IPL2024 तक ले आए हैं. और कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. रियान IPL2024 के अपने आखिरी चार मैच में तीन पचासे मार चुके हैं. बीती 15 T20 पारियों में पराग ने 10 पचासे मारे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 170 से ज्यादा का रहा है. ऐसे में उनकी खूब तारीफ़ हो रही है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट, कुमार संगकारा ने इसी सिलसिले में पराग को एक अहम सलाह दी है. संगकारा से जब पूछा गया कि क्या पराग इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होंगे? जवाब में क्या बोले, जानने के लिए देखें वीडियो-
'बहुत आगे नहीं जाना चाहिए', वर्ल्ड कप में पराग की एंट्री पर संगकारा ने क्या कहा?
Riyan Parag IPL2024 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए लोग रियान को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन कुमार संगकारा ने रियान को अहम सलाह दी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement