The Lallantop
Logo

गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पांडे की ये बातें कम लोग जानते हैं

बदनाम होकर नाम करने वाली पूजा शकुन पांडे के 'कम जाने फैक्ट्स.'

30 जनवरी अपने देश में राष्ट्रीय शर्म के रूप में याद की जाती है. इस दिन एक आदमी ने उस गांधी को गोली मार दी थी जिसने जिंदगी भर अहिंसा की बात की. वैचारिक मतभेद को कत्ल करके दबाने वाले उस आदमी के कृत्य को इस बार कुछ लोगों ने और घृणित रूप से सेलिब्रेट किया. गांधी के पुतले को नकली पिस्टल से गोली मारकर दांत चियारते हुए वीडियो बनवाया. वीडियो वायरल हो गया. और हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे को सब पहचानने लगे. वो कहावत है न- बदनाम भी होंगे तो क्या नाम न होगा. तो इन्होंने बदनाम होकर नाम कमाया. इस मामले में लेटेस्ट क्या है देखिए वीडियो में.