गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पांडे की ये बातें कम लोग जानते हैं
बदनाम होकर नाम करने वाली पूजा शकुन पांडे के 'कम जाने फैक्ट्स.'
Advertisement
30 जनवरी अपने देश में राष्ट्रीय शर्म के रूप में याद की जाती है. इस दिन एक आदमी ने उस गांधी को गोली मार दी थी जिसने जिंदगी भर अहिंसा की बात की. वैचारिक मतभेद को कत्ल करके दबाने वाले उस आदमी के कृत्य को इस बार कुछ लोगों ने और घृणित रूप से सेलिब्रेट किया. गांधी के पुतले को नकली पिस्टल से गोली मारकर दांत चियारते हुए वीडियो बनवाया. वीडियो वायरल हो गया. और हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे को सब पहचानने लगे. वो कहावत है न- बदनाम भी होंगे तो क्या नाम न होगा. तो इन्होंने बदनाम होकर नाम कमाया. इस मामले में लेटेस्ट क्या है देखिए वीडियो में.
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement