पिछले महीने यानी फरवरी में हुए थे ऑस्कर अवॉर्ड्स. अमेरिका के लॉस एंजिलिस में. किसे अवॉर्ड मिला, किसे नहीं, वो सब जान चुके हैं. अभी बात होगी पानी की उस बॉटल पर, जो ऑस्कर अवॉर्ड्स में आए गेस्ट के सामने मेज पर रखी थी. 600 ml. की इन पानी की बॉटल की कीमत थी 37 डॉलर यानी करीब 2700 रुपए. इन्ना महंगा पानी? यस. ऐसा पहली बार थोड़े ना है! पिछले कुछ वक्त में तो ऐसी तमाम ‘लाइफस्टाइल’ खबरें आई हैं कि भई विराट कोहली इतना महंगा पानी पीते हैं, करीना कपूर उतना महंगा पानी पीती हैं.
जो पानी विराट कोहली पीते हैं, जो ऑस्कर अवॉर्ड्स में बंटा था, उसमें ज्यादा हाईड्रोजन वाला मैटर क्या है?
महंगा पानी, ज्यादा हाइड्रोजन..गुरु मैटर क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement