केसरी फिल्म इन 21 सिखों की कहानी है, जो 10 हजार अफगानों से लड़े थे
वो कहानी जान लीजिए जिसपर अक्षय की नई फिल्म बनी है.
अक्षय कुमार की नई फिल्म आ रही है, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी. यह कहानी उस चौकी को संभालने वाले 21 सिखों की है. सारागढ़ी में 21 सिख सैनिक 10,000 अफगानियों से लड़ गए थे. इन्हें लड़ने के लिए कोई सहायक टुकड़ी भी नहीं भेजी गई, तब भी अपने कर्तव्य से न भागने वाले इन सिखों ने अपनी जान गंवा दी. वीडियो में जानिए क्या है सारागढ़ी का इतिहास.