दिलजीत से दोस्ती के मूड में आ गईं कंगना!
कंगना दिलजीत को भूलकर ज़ोमैटो पर क्यों बिगड़ गईं?
Advertisement
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ का झगड़ा अभी आप भूले नहीं होंगे. वही वाला, जिसमें दिलजीत ने कंगना रनौत को ट्विटर पर ऐसे जवाब दिए कि उनकी ट्विटर पर वाह-वाह होने लगी. हालांकि बहुत से लोग कंगना के साथ भी खड़े दिखे. तबसे लेकर आज तक कंगना और दिलजीत ट्विटर पर भिड़ते नजर आ ही जाते हैं. लेकिन इस बार दिलजीत के बहाने कंगना ने निशाना जोमैटो पर लगाया है. आप कहेंगे कि कंगना और दिलजीत के बीच ये जोमैटो कैसे आ गया. आइए पूरा मामला समझाते हैं. देखिए ये वीडियो -
Advertisement
Advertisement