The Lallantop
Logo

पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक के बाद ट्विटर पर जय शाह सिर्फ बातें बना रहे हैं?

330 गेंदों की इस पारी में 85 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

Advertisement

साल 2013 की बात है. एक 14 साल के लड़के ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. अख़बारों से लेकर टीवी तक, उसी के चर्चे होने लगे. और इस चर्चा के पीछे वजह भी बड़ी थी. इस बच्चे ने मुंबई के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के एक मैच में अपने स्कूल के लिए 546 रन कूट डाले थे. 330 गेंदों की इस पारी में 85 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. फास्ट फॉरवर्ड नवंबर 2016. पृथ्वी शॉ नाम का ये लड़का यूथ एशिया कप जीतने वाली इंडियन अंडर-19 टीम का हिस्सा रहा. दो महीने बाद शॉ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. तमिलनाडु के खिलाफ हुए इस मैच की दूसरी पारी में शॉ ने सेंचुरी मारी. सितंबर 2017 में सिर्फ 17 साल के शॉ दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर सेंचुरी मारने वाले सबसे युवा प्लेयर बने. उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement