The Lallantop
Logo

IPL 2022: आयुष बदोनी और दीपक हूडा के पचासे ने लखनऊ की इज्जत बचा ली

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में इन्हें सिर्फ 20 लाख की रकम में खरीदा था.

Advertisement

कभी आपने IPL ट्रॉफी पर गौर से ध्यान दिया है? अगर दिया होगा तो संस्कृत में लिखे इस श्लोक को जरूर पढ़ा होगा. ट्रॉफी पर लिखा रहता है- ‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति’.हिंदी में इसकामतलब है-जहां प्रतिभा को मौके मिलते हैं. IPL के अब तक के 15 सीजन में इस श्लोक को कई खिलाड़ियों ने सच साबित किया है. IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ी रातोंरात स्टार बन जाते हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement