The Lallantop
Logo

वॉरेन बफे के 'एनुअल लेटर टू इन्वेस्टर्स' की किस बात पर बवाल मचा है?

बफे ने 14 पन्नों का यह ख़त 27 फ़रवरी को लिखा था.

Advertisement

वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे कंपनी के मालिक हैं. ऐसे तीरंदाज़ हैं कि जिस कंपनी में पैसा लगा देते हैं, दुनिया भर के लोग उस कंपनी के पीछे भागते हैं. बफे सालाना एक खत लिखते हैं. इस चिट्ठी को दुनियाभर के निवेशक उनकी सोच को समझने के लिए भी पढ़ते हैं. अबकी भी बफे ने चिट्ठी लिखी. लेकिन इस पर विवाद हो गया है. आइए जानते हैं क्या है चिट्टी में और इस पर विवाद क्यों हुआ है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement