तीसरे टेस्ट में टिम पेन को ऋषभ पंत ने जो कहा, अब वो स्लेजिंग भूल जाएंगे
मेलबर्न में हार जीत से ज्यादा मजेदार ये वाकया है
Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है. जगह मेलबर्न. मैच तो भारत के खाते में गया ही समझिए. मगर मैच से ज्यादा तगड़ी एक और चीज है. ये है विकेट कीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के बीच चल रही भिड़ंत. मतलब इन्हीं दोनों ने कायदे से इस मैच के नाम को जस्टिफाई किया है. बॉक्सिंग डे मैच. दोनों के बीच भयानक बकैती चल रही है. हैं भी दोनों ही विकेटकीपर. तो आसानी से एक दूसरे से सामना भी हो जाता है. पर सामना कैसा होता है. वो समझिए.
Advertisement
Advertisement