फौजी क्रिकेटर शिखा पांडे ने बताए अपनी लल्लनटॉप लाइफ के किस्से
ऑलराउंडर शिखा पांडे पहुंचीं दी लल्लनटॉप शो लखनऊ में.
Advertisement
इंडियन महिला क्रिकेट टीम की धांसू ऑलराउंडर शिखा पांडे पहुंची द लल्लनटॉप शो लखनऊ में. योगी आदित्यनाथ के बाद सीधे एंट्री मारी इस गोवा की क्रिकेटर ने. कहा कि वो यूपी से हैं. पूछा कैसे, तो बताया- मां आजमगढ़ से हैं और पिता जौनपुर से. खुद आंध्र में पैदा हुई जो अब तेलंगाना में आता है. भोजपुरी भी जानती हैं. खुद शिखा ने भोजपुरी में पूछा- तोहन लोग कैसन बाड़जा ?
Advertisement
Advertisement