The Lallantop
Logo

इस सदी में चेतेश्वर पुजारा से ज्यादा दर्द ऑस्ट्रेलिया को किसी ने ना दिया होगा!

सचिन, द्रविड़, लारा, कैलिस... सब छूटे पीछे.

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा. टीम इंडिया की नई दीवार. ऑस्ट्रेलिया में पिछली टेस्ट सीरीज जीत के हीरो. पुजारा क्रीज पर होते हैं, तो बोलर्स को चौके खाने में भी एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है. एकदम धैर्य के साथ अपना वक्त लेकर खेलने वाले पुजारा की इस स्टाइल पर जोक्स भी बहुत बनते हैं. लेकिन उनकी यह स्टाइल लगभग हर बार बेहतरीन रिजल्ट देकर जाती है. देखिये ये वीडियो...

Advertisement
Advertisement
Advertisement