ऋग्वेद की ये बात पढ़ लें, तो भारत में इज़्ज़त के नाम पर कत्ल नहीं होंगे
ऑनर किलिंग गणित जैसा है. लड़की यानी इज्ज़त. अपनी जाति में शादी हुई, तो इज्ज़त रहेगी, दूसरी जाति में हुई, तो इज्ज़त 0 से गुणा हो जाएगी.
ऑनर किलिंग के मामले बताते हैं कि भारत में मूलत: प्यार को अपराध माना गया है. आपका प्यार करना पूरे परिवार के लिए अपमानजनक हो जाता है. आप अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकते. वही शादी अगर दूसरी जाति में कर ली तो कोढ़ में खाज. और ऐसा क्यों? क्योंकि ऐसी शादियां कर आप किसी ख़ास जाति, ग्रुप या लोगों से अलग हो जाते हैं. सुनिए पूरी बात.