The Lallantop
Logo

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: केएल राहुल को मिला मेडल, मोहम्मद शमी क्यों नाराज हो गए?

Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद KL Rahul को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला.

ODI World Cup 2023 में एक प्रचलन खूब चर्चा में आया था. मैच के बाद Best Fielder award को मेडल दिया जाने वाला. ये सिलसिला फिर आगे भी बरकरार रहा. जो अब Champions Trophy 2025 में भी देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद ये मेडल मिला KL Rahul को. इसको लेकर Mohammed Shami का रिएक्शन सामने आया है. BCCI की सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया. जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के प्लेयर्स के साथ नजर आते हैं. इस मेडल के लिए तीन प्लेयर्स को नॉमिनेट किया जाता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.