श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 अक्टूबर को होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मैच को लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. बारिश इस कदर हो रही थी कि टॉस भी नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों को इस मैच में एक-एक अंक बांटना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दो मैचों में तीन अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. वहीं, श्रीलंका दो मैचों में एक अंक के साथ 5वें स्थान पर है. 5 अक्टूबर को इसी मैदान पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
महिला वर्ल्ड कप : भारत-पाक मुकाबले पर बारिश का खतरा, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच धुला
पिछले तीन सुपर संडे एशिया कप में IndvsPak के रोमांचक मुकाबलों के बाद एक बार फिर 5 अक्टूबर को वीमेंस वर्ल्ड कप में दोनों देशों की टीम भिड़ने को तैयार है. मेंस टीम की तरह इंडिया की वीमेंस टीम का भी पलड़ा भारी है. हालांकि, कोलंबो में होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
.webp?width=360)

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले तीन रविवार से एशिया कप में तीन मुकाबले हो चुके हैं. सभी में टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को शिकस्त दी. अब महिला टीम से भी देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस को यही उम्मीद है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो, कोलंबो का मौसम 5 अक्टूबर को इसी तरह रह सकता है. यानी मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अच्छी बात ये है कि पूरे मैच पर बारिश का खतरा नहीं है. शुरुआत में बारिश हो सकती है, लेकिन बाद में बादल छाए रहेंगे पर कुछ ओवरों का मैच हो जाएगा. ऐसे में वीमेंस टीम के पास लगातार चौथे संडे को सुपर संडे बनाने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : महिला वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोटिल ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर
टीम इंडिया का पलड़ा भारीअगर दोनों टीमों के बीच के अंतर की बात करें तो, अब तक 11 वनडे मुकाबलों में कभी पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है. इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने जहां अपना अभियान श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ शुरू किया था. पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की बात करें तो, वो इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान पर एक आसान जीत के साथ अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम भी एशिया कप में पुरुष टीम की तरह पाकिस्तानी टीम से इस मैच में हाथ नहीं मिलाएगी.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया