The Lallantop
Logo

IND vs AUS: पहले ही मैच में टीम इंडिया के इस खराब से भी खराब रिकॉर्ड का श्रेय किसको गया?

150 सालों में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है.

Advertisement

शनिवार की सुबह हुई, बहुतों का वीकेंड रहा. मैच देखने में अगर थोड़ी देरी हो गई तो बता दें ऑस्ट्रेलियन टीम फिर से खेलने आ गई है. कल मैच देखा होगा तो पता होगा कि दूसरे दिन भारत 9/1 विकेट गंवाकर गया था. आज उसे फिर से खेलना था. लेकिन पूरी टीम 21.2 ओवर में 36 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई है. आखिरी बल्लेबाज़ मोहम्मद शमी को बोलिंग आर्म में गेंद लगी जिसके बाद वो बैटिंग नहीं कर पाए. वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement