The Lallantop
Logo

हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!

Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स को भयंकर कूट दिया. उन्होंने मिचल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन मारे.

Advertisement

RoHitMan Sharma. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ T20 World Cup 2024 Super-8 मैच में इन्होंने गदर मचा दिया. रोहित ने पहले ओवर से ही ऑस्ट्रेलियन बोलर्स को ऐसा धुना कि तमाम रिकॉर्ड्स बन गए. रोहित ने मिचल स्टार्क पर विशेष कृपा बरसाई. इनके एक ओवर को हिटमैन ने रिकॉर्डबुक्स में अमर कर दिया. सेंट लूसिया में हुए इस मैच में मिचल मार्श ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. भारत ने सधी हुई शुरुआत की. मिचल स्टार्क के पहले ओवर में सिर्फ़ पांच रन बने. दूसरा ओवर मिला जॉश हेज़लवुड को. इन्होंने चौथी ही गेंद पर विराट कोहली को निपटा दिया. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement