The Lallantop

ई-रिक्शा वाला 2700 रुपये में बना 'पुलिस अफसर', टोल वालों पर खूब चली, होटल में पोल खुली

Haryana fake police officer: गुरुग्राम पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने टोल टैक्स से बचने और फ्री में होटल में रहने के लिए पुलिस की नकली यूनिफॉर्म बनवाई थी. जिसका फायदा उठाकर वो फ्री में स्टे कर रहा था. टोल बिना पैसों के क्रॉस कर रहा था.

Advertisement
post-main-image
नकली पुलिस की यूनिफॉर्म बनवाकर घूम रहा था आरोपी

गुरुग्राम पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर रौब गांठने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि टोल टैक्स से बचने, होटलों में फ्री में ठहरने और रौब जमाने के लिए वह नकली पुलिस वाला बना था. लेकिन आरोपी का सारा प्लान तब चौपट हो गया, जब एक होटल मैनेजर ने उसकी शिकायत थाने में कर दी. असली पुलिसवालों ने जांच की तो पता लगा कि ये तो उनकी ही वर्दी पहनकर लोगों को चूना लगा रहा था. असल में वो एक ई-रिक्शा ड्राइवर है. आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वह झज्जर जिले के कसनी गांव का रहने वाला है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी को गुरुग्राम के शुभम होटल से पुलिस को शिकायत मिली कि हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उनके होटल में चेक-इन किया था. उसने पहचान के रूप में अपना आधार कार्ड दिखाया. बाद में वह व्यक्ति वापस रिसेप्शन पर आया और कमरे के बारे में गैर-जरूरी पूछताछ करने लगा. इससे कर्मचारियों को शक हुआ. जब मैनेजर ने उससे उसके पिछले रिकॉर्ड के बारे में पूछना शुरू किया तो वह घबरा गया और उसने भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन होटल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने सब सच बता दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि वो राजस्थान के खाटू में किराए का ई-रिक्शा चलाता है और अक्सर झज्जर और खाटू के बीच ट्रैवल करता है. इस रास्ते पर बार-बार टोल टैक्स देने से बचने और अपनी धाक जमाने के लिए उसने झज्जर के एक व्यक्ति से 500 रुपये में फर्जी स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) का पहचान पत्र बनवाया था. साथ ही दिल्ली के झरोदा कलां से 2200 रुपये में हरियाणा पुलिस की SI यूनिफॉर्म भी सिलवाई थी. फिलहाल, आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

वीडियो: 3 घर और गाड़ियां, इंदौर के 'करोड़पति भिखारी' के बारे में क्या-क्या पता लगा?

Advertisement
Advertisement