The Lallantop
Logo

IND-AUS: साल 2020 में कैच ड्रॉप करने वालों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं!

भारतीय गेंदबाज़ों के रन लुटाने से ज़्यादा चर्चा विराट कोहली के कैच टपकाने की है.

Advertisement

विराट कोहली. दुनिया के फिटेस्ट क्रिकेटर्स में से एक. बेहतरीन बल्लेबाज़, बेहतरीन फील्डर. लेकिन इन सारी बातों में आखिरी फील्डर वाली बात पर अब फैंस थोड़ा शक करने लगे हैं. उसकी वजह है विराट के फील्डिंग के आंकड़ें. चलिए शुरू से बताते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए. लेकिन इस इनिंग में भारतीय गेंदबाज़ों के रन लुटाने से ज़्यादा चर्चा विराट कोहली के कैच टपकाने की है. टीम इंडिया जब से ऑस्ट्रेलिया गई है. विराट के हाथों में मानो ग्रीस लग गई है. कैच पकड़ कम और टपका ज्यादा रहे हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement