राहुल द्रविड़. भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम. क्रिकेट से संन्यास के लगभग छह-सात साल बाद भी राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. टीम में रहते हुए ऐसा एक नहीं कई बार हुआ जब उन्होंने कप्तानी से लेकर, ओपनिंग, विकेटकीपिंग और सबकुछ किया. इस वजह से ही उन्हें एक ‘टीममैन’ कहा गया. राहुल द्रविड़ के साथी मोहम्मद कैफ ने मौजूदा भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की तुलना राहुल द्रविड़ से की है. कैफ को लगता है कि भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बिल्कुल द्रविड़ की तरह ही टीममैन है. देखिए वीडियो.
IND-AUS: खिलाड़ियों से इम्प्रेस होकर कैफ ने बताया कौन है विराट की टीम का राहुल द्रविड़!
कप्तान और टीम मैनेजमेंट टीम में ऐसा प्लेयर ज़रूर चाहता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement