कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). मिडिल ओवर्स में जब भी इंडियन टीम को जरूरत होती है, कुलदीप यादव ब्रेकथ्रू दिलाते हैं. और ऐसा ही कुछ उन्होंने किया है, इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) वर्ल्ड कप 2023 के (World cup) मुकाबले में. कुलदीप ने जॉस बटलर को आउट कर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. लेकिन इस बार का विकेट बेहद खास रहा. वजह है कुलदीप की तरफ से डाली गई शानदार गेंद. जिसे फ़ैन्स ''बॉल ऑफ द टूर्नामेंट'' भी बता रहे हैं. देखें वीडियो.
शामी, बुमराह की हो रही तारीफ़ लेकिन मैच की मैजिक बॉल कोई और डाल गया
World cup 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने जॉस बटलर को बोल्ड कर दिया. उनकी गेंद को फैन्स 'बॉल ऑफ द वर्ल्ड कप' कह रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement