The Lallantop
Logo

हॉन्ग कॉन्ग के ओपनर निज़ाकत खान की ख्वाहिश पाकिस्तान के लिए खेलने की थी

टीम इंडिया की सांस फुलाने वाले ओपनर की कहानी.

Advertisement
एशिया कप का चौथा मैच. भारत वर्सेज हॉन्ग कॉन्ग. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 285 रन बनाए. लगा ये काफी है हॉन्ग कॉन्ग के लिए. मगर ये लगना एक वक्त बंद हो गया था. जब हॉन्ग कॉन्ग बैटिंग करने उतरी. वजह था एक बल्लेबाज. नाम निजाकत खान. बंदे ने आते ही मारना शुरू कर दिया. भुवनेश्वर हों, खलील हो, शार्दुल हो, चहल हो…सबको मारा. ऐसा खेला कि एक वक्त तो लगा कि गई भैंस पानी में. कुल 92 रन की इनिंग खेली. 115 बॉलों पर. 12 चौके लगाए और एक छक्का. वीडियो में जानिए क्या है इस बल्लेबाज़ की कहानी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement