क्रिकेटर हार्दिक पंड्या. इनकी कहानी असल में सड़क से उठकर स्टार बनने वाली है. IPL के दौरान हार्दिक पंड्या को कुछ फैन्स ने जमीन पर लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब यही फैन्स इनकी जय-जयकार कर रहे हैं. दुनिया में ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जहां एकदम शून्य से उठे लोग सबसे ऊपर निकल गए. लेकिन सड़क से उठकर कोई रातों रात स्टार नहीं बनता. इसके पीछे लगती है कड़ी मेहनत, लगन और खूब सारी हिम्मत. हिम्मत खुद को ये समझाने की, कि मैं कौन हूं, ये सिर्फ़ मैं जानता हूं. मैं अपने काम से इन्हें चुप कराऊंगा. मेरा जवाब, मेरी सफलता होगी. 29 जून की देर रात जब हार्दिक पंड्या ने T20 World Cup 2024 Final का आखिरी ओवर डाला था, तब शायद वो भी यही सोच रहे होंगे.