The Lallantop

कोहली का विकेट लेकर उनका भी नाम नोटबुक में लिखेंगे दिग्वेश राठी? जवाब है...

लखनऊ सुपर जायंट्स के Digvesh Rathi पर नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण दो बार फाइन लगा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा से भिड़ने के कारण उनपर एक मैच का बैन भी लगा.

Advertisement
post-main-image
दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन लग चुका है. (Photo-PTI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में रहे हैं. सेलिब्रेशन के कारण ही उनपर फाइन भी लगा. फाइन लगने के बाद भी वो नहीं माने और नोटबुक सेलिब्रेशन जारी रखा. नतीजा ये हुआ कि उनपर एक मैच का बैन लग गया. लेकिन राठी ने अपना सेलिब्रेशन अब तक नहीं छोड़ा है. तो विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने के बाद भी वो ऐसा ही करेंगे? 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी मैच से पहले एक कार्यक्रम रखा गया था. यहां दिग्वेश राठी भी मौजूद थे. यहां एक फैन ने दिग्वेश से पूछा कि नोटबुक सेलिब्रेशन की शुरुआत कहां से हुई.  इस पर दिग्वेश ने बताया,

जब भी कोई टूर्नामेंट होता है, उसमें मैं अपनी एक नोटबुक लेकर जाता हूं. उसमें उनके नाम लिख लेता हूं.

Advertisement

इसी बीच किसी ने सवाल किया कि नोटबुक सेलिब्रेशन में अगला नाम किसका होगा. कुछ फैंस ने विराट कोहली का नाम लिया. हालांकि दिग्वेश राठी ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसा लगा जैसे गर्दन हिलाकर मना कर रहे हों कि वो ऐसा नहीं करेंगे. खैर…

पहली बार RCB के खिलाफ खेलेंगे राठी

दिग्वेश राठी इस आईपीएल में पहली बार विराट कोहली का सामना करेंगे. क्योंकि आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह पहली और एक मात्र भिड़ंत होगी. लखनऊ की टीम प्ले़ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. ऐसे में राठी के पास ये इकलौता मौका है जब वह विराट के खिलाफ गेंदबाजी करें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - प्रियांश और इंगलिस ने PBKS को टॉप पर पहुंचाया, MI को खेलना होगा एलिमिनेटर 

LSG का आखिरी मुकाबला

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ सीजन खत्म करना चाहेगी. वहीं आरसीबी के लिए यह मैच काफी अहम है. अगर वो लखनऊ को हराती है तो वह टॉप 2 में रहकर क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी. यहां उसका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा लेकिन अगर उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वो मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. 

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

Advertisement