फिल्म रिव्यू: गाभ्रीचा पाउस
हमें रोमांटिक लगने वाली बारिश किसान के लिए जीने मरने का सवाल है.
बारिश. कवियों, लेखकों और शायरों ने जिसे रूमानियत से जोड़कर रंगीन बना दिया. वही बारिश किसी के लिए जीने-मरने का संगीन मसला भी हो सकती है. बारिश के इसी क्रूर पहलू को दर्शाती फिल्म है ‘गाभ्रीचा पाउस’. भारत में किसान की किस्मत सीधे बारिश से जुडी हुई होती है. बरसात ही उसके सपनों को बना-बिगाड़ सकती है. ये फिल्म ऐसे ही टूटे सपनों का सिनेमा के परदे पर सच्चा चित्रण है. फिल्म में देखिए फिल्म का मज़ेदार रिव्यू.