The Lallantop
Logo

हिमा दास के पिता ने गरीबी में खरीद के दिया था 1200 का जूता, बाद में एडिडास की एंबैसडर बनीं

लड़कों के साथ फुटबाल खेलने वाली लड़की एथेलटिक्स में कैसे आ गई?

Advertisement
हिमा दास. 19 साल की उम्र. महीने भर में 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. यूरोप के अलग-अलग शहरों में हुई अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में. किसी भी ग्लोबल ट्रैक इवेंट में गोल्ड का तमगा झटकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी. एले इंडिया, फेमिना, वोग जैसी मैगजीनों के कवर पर चमकने वाली लड़की. जहां तक पहुंचने के लिए सुंदरता के मानक तय हैं. हिमा ने उन मानकों को चुनौती दी है. अपनी जगह हासिल की है. अपने हुनर के दम पर. देखिए हिमा दास की पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement