फिल्म रिव्यू: भावेश जोशी सुपरहीरो
कहानी उस सुपरहीरो की जिसके पास कोई शक्ति ही नहीं है.
‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ कहानी है तीन दोस्तों की. मुंबई में रहने वाले तीन दोस्तों की – भावेश, सिकंदर और रजत. इस फिल्म को डाइरेक्ट किया है विक्रमादित्य मोटवानी ने. मुख्य किरदार निभाया है हर्षवर्धन कपूर ने. इनके दो दोस्तों का किरदार निभाया है प्रियांशु पेयुली और आशीष वर्मा ने. निशिकांत कामत ने विलेन का रोल किया है.
फिल्म क्यों देखें. बता रहे हैं.