Labubu डॉल का क्रेज दुनियाभर में तूफान की तरह फैल रहा है. चौड़ी आंखों वाली अजीबो-गरीब तरीके से दिखने वाली ये डॉल, पॉप कल्चर में स्टाइल आइकन बन चुकी है. इस बीच, एक भारतीय महिला का Labubu डॉल के साथ वीडियो वायरल है. इसमें महिला Labubu डॉल को ‘चीन के भगवान’ बताती नजर आती है. इसके अलावा वो डॉल के साथ कई चीजें करती है.
Labubu Doll को लोग बताते रहे पिशाच, महिला ने 'चीन का भगवान' समझ ये क्या किया?
Labubu Doll Chinese God Video: वीडियो में एक महिला डॉल पकड़े हुए दिख रही है. कोई पूछता है- ‘कौन है ये?’ सामने से महिला का जवाब आता है- ‘चाइना के भगवान.’ फिर महिला Labubu डॉल को अपने घर के मंदिर में ले जाती है.

एक शख्स ने इसका वीडियो X पर शेयर कर लिखा,
एक भारतीय लड़की ने अपनी मां को बताया कि Labubu एक चाइनीज भगवान हैं. ये सुनकर ही उन्होंने Labubu की पूजा शुरू कर दी. जय Labubu.
वीडियो में एक महिला डॉल पकड़े हुए दिख रही है. कोई पूछता है- ‘कौन है ये?’ सामने से महिला का जवाब आता है- ‘चाइना के भगवान.’ फिर महिला Labubu डॉल को अपने घर के मंदिर में ले जाती है. वो एक केले को डॉल के पास ले जाती है फिर नीचे रख देती है. इसके बाद, महिला डॉल को मंदिर में रखे अलग-अलग भगवानों की मूर्तियों के पास बारी-बारी से ले जाती है.
पास में बैठा एक आदमी डॉल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेता है. इस दौरान महिला भी कहती है- ‘राम राम जी.’ यह सब Labubu डॉल के साथ होता है, जो असल में एक पॉपुलर चीनी खिलौना है. यह डॉल अपने अजब-गजब डिजाइन और ऑनलाइन पॉपुलैरिटी के लिए फेमस है.
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब दिखने वाली इस लाबूबु डॉल के पीछे क्यों बौराए हुए हैं लोग?
वीडियो देख सोशल मीडिया के योद्धा भी अपने-अपने विचार लेकर कॉमेंट बॉक्स में पहुंचे, जिनमें कुछ बहुत मजेदार कॉमेंट्स भी दिखे. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो दिल्ली NCR में Labubu मंदिर बनाने की मांग कर दी.

तेजू नाम के एक यूजर ने लिखा,
भारत-चीन की पार्टनरशिप असल में यहीं से सुधरेगी.

वहीं, सानिया नाम की एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा,
वो मासूम है... बस इतना ही इस वीडियो में है. किसी धर्म का मजाक क्यों उड़ाया जाए (चाहे वो कोई भी हो). और खासकर एक मां की मासूमियत का मजाक क्यों उड़ाया जाए?

किसी पिशाच और मॉन्स्टर सरीखी दिखने वाली डॉल को हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग (Kasing Lung) ने बनाया था. उन्होंने 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी. जिसका नाम था दी मॉन्स्टर. इस किताब में लाबुबू नाम का एक खास कैरेक्टर था. कासिंग ने टॉय स्टोर ‘पॉप मार्ट’ (Pop Mart) के साथ मिलकर इसे डॉल का रूप दिया और बाजार में उतार दिया.
टिपिकल क्यूट सी दिखने वाली डॉल से इतर इस मॉन्स्टर डॉल की बड़ी-बड़ी आंखें, खरगोश जैसे बड़े-बड़े कान हैं. चेहरे पर शरारती और डरावनी मुस्कान है. इस डॉल को देखकर डर और प्यार दोनों फील होता है. वैसे तो ये डॉल 2015 से ही मार्केट में बिक रही है. लेकिन K-pop स्टार Lisa ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की, तब से ये अचानक वायरल हो गई.
वीडियो: सोशल लिस्ट: क्या लाबूबू डॉल सच में शैतानी है? इसे ना खरीदने और जलाने की बात क्यों कर रहे हैं लोग?