The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: 102 नॉट आउट

महज़ बाप-बेटे की लड़ाई से बहुत आगे की फिल्म है ये.

102 नॉट आउट. ये फिल्म बनी है गुजराती नाटककार सौम्य जोशी के नाटक ‘102 नॉट आउट’ पर. उमेश शुक्ला ने इसे डायरेक्ट किया है. उमेश इससे पहले ‘ओह माय गॉड’ और ‘ऑल इज़ वेल’ डायरेक्ट कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर और जिमीत त्रिवेदी जैसे कलाकारों ने इस फिल्म को खास बना दिया है.