फ्रांस की टीम FIFA विश्व के फाइनल में पहुंच गई है. बुधवार, 14 अक्टूबर को देर रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को (France vs Morocco) को हरा दिया. डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने इस मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की. फ्रांस के लिए मैच में थियो हर्नाडेंज और कोलो मुआनी गोल किया. अब फाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अर्जेंटीना से होगा. ये मैच रविवार, 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
FIFA विश्व के फाइनल में पहुंची फ्रांस के रिकॉर्ड मेसी को परेशान करेंगे?
फाइनल में हाईवाल्टेज मुकाबला होगा, दोस्तों
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement