पाकिस्तान की टीम को उनके ही पूर्व क्रिकेटर्स के हाथों कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. वसीम अकरम, शोएब अख़्तर, मोहम्मद हफीज़, समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पूरी टीम को आड़े हाथों लिया है. शोएब अख़्तर ने X पर शेयर किए एक वीडियो में कहा, “मैं बिलकुल भी Disappointed (निराश) नहीं हूं. क्योंकि मुझे पता था कि क्या होना है. दुनिया 6 बॉलरों के साथ खेल रही है और हम 5 बॉलर तक के साथ नहीं उतरते. आप ऑलराउंडर लेकर चले जाते हो. ये बुद्धिमानी भरा मैनेजमैंट नहीं है. मैं बहुत ज़्यादा निराश हूं. इसमें अब बच्चों (खिलाड़ियों) को हम क्या कहेंगे? उन्हें कुछ पता नहीं है. जैसा मैनेजमैंट होगा वैसे खिलाड़ी होंगे. उनके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल की तरह स्किल सेट नहीं हैं. यह बहुत निराशाजनक है.” बाकी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.
IND vs PAK मैच देख Shoaib Akhtar ने पाकिस्तानी टीम को क्यों इतना सुनाया...
शोएब अख़्तर ने X पर शेयर किए एक वीडियो में कहा कि मैं बिलकुल भी Disappointed (निराश) नहीं हूं. क्योंकि मुझे पता था कि क्या होना है. दुनिया 6 बॉलरों के साथ खेल रही है और हम 5 बॉलर तक के साथ नहीं उतरते.
Advertisement
Advertisement
Advertisement