इंडियन क्रिकेट टीम ने शनिवार 20 अगस्त को हरारे में दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया. इसके साथ ऑलराउंडर दीपक हूडा के नाम एक अजीब सा रिकॉर्ड जुड़ गया है. दीपक ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है, और जिस जिस मैच में वो खेले उसे इंडिया ने जीता है. फिर चाहे वो T20 हो या वनडे. हूडा इंडियन टीम के साथ लगातार 16 मैच जीत चुके हैं. डेब्यू के बाद ये किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी 'नाबाद' स्ट्रीक है. हूडा ने इस साल फरवरी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके बाद हूडा के टीम में होते हुए भारत ने सात वनडे और नौ T20 मैच जीते हैं. देखिए वीडियो.
दीपक हूडा हैं इंडिया के 'लकी चार्म', वो किया जो इतिहास में पहले हुआ ही नहीं था!
हूडा ने फरवरी में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement