विरेंदर सहवाग. नज़फगढ़ के नवाब. मुल्तान के सुल्तान. गेंदबाजों का दुश्मन. न जाने किन-किन नामों से सहवाग बुलाए गए. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को भी रोमांचक बना डाला. टीम इंडिया के महान कप्तान सौरव गांगुली आज भी ये कहते थकते नहीं हैं कि वीरू जैसे कैरेक्टर का खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. सहवाग एकदम अपने ही अंदाज के बल्लेबाज थे. उनका एक ही मंत्र था- मैदान पर जाइए और गेंद को मैदान से बाहर भेज दीजिए. देखिए वीडियो.
भारत और श्रीलंका के इस मैच में बने थे 800 प्लस रन
सचिन-सहवाग ने 19 ओवर में ही 150 रन जोड़ दिए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement