चेन्नई से आने वाले ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 (World Chess Champion 2024) में चाइना के डिंग लिरेन (Ding Liren) को हराया. वो लड़का, जिसने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना महज 11 वर्ष की उम्र में देखा था और अब उन्होंने यह सपना पूरा कर लिया है. तीन हफ्ते की मेहनत, बैक टू बैक 14 गेम और आखिरी गेम की 58वीं चाल.कैसे जीता गुकेश ने यह गेम, जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.
डी गुकेश बने वर्ल्ड चेस चैंपियन, चीन के डिंग लिरेन को हराया
D Gukesh ने World Chess Champion 2024 में चाइना के Ding Liren को हराया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement