The Lallantop
Logo

रिंकू की कहानी जिसने आखिरी ओवर में केकेआर को जीत दिला दी!

रिंकू सिंह ने यश दयाल की बोलिंग पर लगातार पांच छक्के मार KKR को हारा मैच जिता दिया.

Advertisement

रिंकू सिंह. चंद बरस पहले तक दो कमरों के मकान में रहने वाला एक लड़का. जिसे 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख में खरीदा. और इस रकम में बिकने के बाद उसका पहला रिएक्शन था…

Advertisement

रिंकू सिंह ने यश दयाल की बोलिंग पर लगातार पांच छक्के मार KKR को हारा मैच जिता दिया. KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. गेंद यश दयाल के हाथ में थी. जबकि क्रीज़ पर थे उमेश यादव. उमेश ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. स्ट्राइक रिंकू को मिली. देखें वीडियो. 

Advertisement
Advertisement