चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी की जोड़ी बदस्तूर जारी है. हालांकि ये चीज़ अगले सीज़न के बाद बदल भी सकती है. चेन्नई टीम की बात करें तो ये IPL की 10 टीम्स में से दूसरी सबसे सफल टीम है. इसकी वजह टीम की स्मार्ट सेलेक्शन पॉलिसी और निरंतरता मानी जाती है. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम इस टीम का होम ग्राउंड है और MSD की टीम इस मैदान पर अलग ही कमाल करती रही है.
IPL 2023 ऑक्शन से पहले CSK फै़न्स इन प्लेयर्स की मांग कर रहे हैं!
फ्यूचर कैप्टन को ढूंढने उतरेगी चेन्नई?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement