The Lallantop

प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो शादीशुदा महिला ने घर बुलाया और प्राइवेट पार्ट काट दिया

Mumbai Crime News: आरोपी महिला और पीड़ित शख्स, दोनों शादीशुदा हैं और दोनों का सात साल से अफेयर चल रहा था. प्रेमी की बीवी को अफेयर के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद वह पति से झगड़ा करने लगी थी. इधर उसकी शादीशुदा प्रेमिका भी उस पर शादी का दबाव बनाने लगी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. (Photo: ITG/File)

मुंबई के वाकोला में एक शादीशुदा महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया, क्योंकि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया था. पीड़ित प्रेमी भी शादीशुदा है. वह आरोपी महिला की भाभी का भाई है. महिला के दो बच्चे भी हैं. महिला का इस शख्स से 7 साल से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. फिलहाल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी सर्जरी हुई है और अब हालत में सुधार हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसकी प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन वह अपने बीवी-बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. उसकी पत्नी को भी उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद पत्नी उससे झगड़ा करने लगी थी. पीड़ित के मुताबिक उसने अपनी प्रेमिका को यह सब बताया और हालात समझने के लिए कहा. इसके बाद वह अपने मायके बिहार चली गई.

नए साल में बुलाया घर

पीड़ित के मुताबिक 19 दिसंबर को वह वापस आई. 24 दिसंबर को दोनों की फिर इसी बात को लेकर बहस हुई थी. पीड़ित ने बताया कि नए साल के मौके पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात प्रेमिका ने उसे मिठाई खाने के लिए घर पर बुलाया था. इसके बाद जब वह जाने लगा तो प्रेमिका ने धारदार चीज से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. पीड़ित के मुताबिक घटना के समय उसके दोनों बच्चे भी घर में सो रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'चेहरे पर पेट्रोल डाला, क्योंकि... ', बांग्लादेश में जिस हिंदू को आग लगाई गई, उसकी पत्नी ने सब बताया

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकला. उसके शरीर से बहुत खून निकल रहा था. उसने अपने भाई को बुलाया, जो उसे अस्पताल लेकर गया. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका जब अपने मायके गई हुई थी, तब भी उसे फोन से बहुत धमकी देती थी. फिलहाल पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला फरार है और पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए टीम बनाई है. उसके खिलाफ खतरनाक औजारों से गंभीर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: लड़की ने मृत प्रेमी के शव से शादी की, लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

Advertisement